आज के इस आधुनिक जमाने में सभी चीजें ऑनलाइन हो गई हैं. इससे समय की बहुत बचत हो जाती है. पहले का वह समय था जब रेलवे का टिकट लेने के लिए लोग नहीं पहले से ही लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होकर टिकट कटवाते थे.
चाहे दूर का सफर हो या चाहे नजदीक का सफर करने का तो मजा सिर्फ ट्रेन में ही आता है. परंतु अगर आपकी सीट कंफर्म ना हो तो सारा मजा किरकिरा हो जाता है.
सफर के पहले सभी गतिविधियों पर हमें ध्यान रखना होता है. सबसे पहले आपको यात्रा करने के लिए टिकट कंफर्म होना आवश्यक है. वरना आपको सफर बड़ी कठिनाई से काटना पड़ता है.
टिकट कटवाने के लिए जो मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वह सिर्फ यात्री ही जानता है. आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे आईआरसीटीसी के माध्यम से रेल की टिकट बुक कर सकेंगे. आइए जानते हैं.(how to book train ticket in Hindi)
आईआरसीटीसी क्या है ? ( what is IRCTC in Hindi )
आईआरसीटीसी (IRCTC ) का पूरा नाम (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ) है. इसका मुख्य उद्देश यात्रियों के लिए चश्मे खाने की सुविधा और टूरिज्म में सपोर्ट करना होता है.
परंतु हमारी भारतीय रेल ने इसे टिकट बुकिंग कराने का भी दायित्व प्रदान किया हुआ है. आईआरसीटीसी जैसे बड़े प्लेटफार्म का प्रयोग करके आप घर बैठे ही अपनी टिकट बुक कर सकते हैं.
परंतु इसके लिए हमें सर्वप्रथम आईआरसीटीसी में अपना अकाउंट बनाना होगा. आइए जानते हैं आईआरसीटीसी में अपना अकाउंट कैसे बनाएं( how to create account in IRCTC in Hindi)
आईआरसीटीसी में अकाउंट बनाने के लिए क्या जरूरी है? ( important thing to create account in IRCTC in Hindi )
आईआरसीटीसी पर अकाउंट बनाने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होनी जरूरी है.
आईआरसीटीसी पर अकाउंट ओपन करने के लिए आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता पड़ेगी.
आधार कार्ड की आवश्यकता टिकट काटते समय पड़ेगी.
आईआरसीटीसी में अकाउंट कैसे बनाएं ?( how to create account in IRCTC in Hindi )
आईआरसीटीसी अकाउंट बनाने के लिए हम आपको कुछ स्टेप बताने वाले जिन्हें आप फॉलो करके आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं.
Step 1. आईआरसीटीसी पर अकाउंट बनाने के लिए सर्वप्रथम ऑफ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है. www.irctc.co.in और कुछ को सफलतापूर्वक ओपन कर लेना है.
Step 2 . वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको राइट हैंड कॉर्नर में एक प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है.
Step 3 . उसके पश्चात आपके सामने आईआरसीटीसी का लॉगिन पेज ओपन होकर आ जाएगा. इसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करके आ जाना है, और रजिस्टर ( register ) वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
Notes :- सुबह 9:30 से लेकर 11:30 बजे तक आप रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते.
Step 4 . रजिस्टर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म फुल कर आ जाएगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको आपको अपनी सही-सही डिटेल भरनी है.
स्टेशन फॉर्म में क्या क्या क्वेश्चन होते हैं? आपको क्या-क्या भरना है? नीचे हमने स्क्रीनशॉट के माध्यम से दिखाया है.
इंडिविजुअल रजिस्ट्रेशन का क्या प्रोसेस है ?( what is individual registration process in Hindi )
1 – यूजरनेम (Username)
यूजरनेम( Username) वाले बॉक्स में आपको अपने लिए एक यूनीक यूजर नेम आईडी( the unique username ID ) बनाना है.
अपना यूनीक यूजर नेम आईडी( the unique username ID ) पसंद करने के बाद एंटर(Enter) पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपके सामने वह दिखाएगा कि आपका यूजर नेम (username)अवेलेबल(available) है या नहीं.
अगर आपका यूजर नेम अवेलेबल नहीं बताता तो आप दूसरा यूजर नेम(username) चुने इसके बाद दोबारा से एंटर(Enter ) करें.
यूजरनेम अवेलेबल(username available) होने पर आपको ग्रीन टी( हारा निशान) का निशान दिखाई देगा. फिर आप समझ लेंगे कि आपका यूजरनेम(username) सही से ले लिया गया है.
2 . पासवर्ड एंड कंफर्म पासवर्ड ( password & confirm password)
यूजरनेम अपना बनाने के बाद आपको आईआरसीटीसी के अंदर पासवर्ड क्रिएट(password create) करना है. परंतु पासवर्ड बताते समय आपको एक बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए,
जो पासवर्ड आप बना रहे हैं. वह कम से कम 8 और 15 से ज्यादा करैक्टर( Character) वाला अवश्य होना चाहिए.
आपके पासवर्ड में कम से कम एक स्माल लेटर (small letter), एक कैपिटल लेटर(capital letter)और एक नंबर(number)भी अवश्य प्रयोग में होना चाहिए. एग्जांपल (examples)के लिए आप नीचे देखें.
Examples:- Abhishek99,Shubham87 ,Seema14 आप इस प्रकार से अपना पासवर्ड(password) बना सकते हैं.
कंफर्म पासवर्ड(confirm password ) वाले एरिया में भी वही सेम यूजरनेम( same username ) एंटर(enter) करें जो आपने पासवर्ड बनाते समय किया है.
3 . सिक्योरिटी क्वेश्चन और सिक्योरिटी आंसर (security answer question and security answer)
इसके माध्यम से अगर आप कभी भी अपना पासवर्ड भूल जाएंगे, तो सिक्योरिटी क्वेश्चन एंड सिक्योरिटी आंसर (security answer question and security answer) की सहायता से आप अपना पासवर्ड रिकवर(password recover) कर सकेंगे, तो जरूरी है कि आप एक क्वेश्चन सिलेक्ट(question select) करें और उसका आंसर(answer) भी अवश्य दें.
ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाना कमाना चाहते है तो निचे दिए गे link पर क्लिक करे >>>
4 . प्रेफ्रेंड लैंग्वेज (Preahferred language)
इस क्षेत्र में आपको सिर्फ इंग्लिश(English) या हिंदी(Hindi) सिलेक्ट(select) करना है.
अब अपना पर्सनल डिटेल भरे ( fill your personal details).
पर्सनल डीटेल्स सिलेक्ट करने पर आपको अपना फर्स्ट नेम(first name) ,मिडिल नेम (middle name) और लास्ट नेम (last name) लिखना है.
इसके बाद आप अपना जेंडर (gender) ,डेट ऑफ बर्थ ( date of birth)ऑक्यूपेशन एंड मैरिटल स्टेटस ( occupation & marital status) सेलेक्ट कर दें.
इसके करने के पश्चात आप अपनी कंट्री सिलेक्ट ( country select) करें और ईमेल आईडी ( email ID) ,मोबाइल नंबर ( mobile number ) ,एंटर (enter) करने के बाद अपनी नेशनलिटी ( nationality) सेलेक्ट करें.
Note :-
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का वही प्रयोग करें जो आपके पास हमेशा मौजूद रहे. क्योंकि रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर वेरीफिकेशन कोड भेज कर वेरीफाई करके कंप्लीट होगी.
तभी जाकर आपका आईआरसीटीसी का अकाउंट सक्सेसफुली बन पाएगा. जब भी आप टिकट बुकिंग करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर और ईमेल आईडी पर कंफर्मेशन ईमेल हमेशा आएगा और मोबाइल नंबर पर भी ओटीपी आएंगे टिकट बुकिंग के दौरान.
रेजिडेंशियल ऐड्रेस (residential address) भरे.
आप इस वाले के सेक्शन में अपने घर का सही सही पता भरदे और मोबाइल नंबर मांगे तो वहां पर मोबाइल नंबर अपना एंटर कर दे.
यह सभी प्रकार की जानकारी सही सही तरीके से भरने के पश्चात आपको आईआरसीटीसी के टर्म्स एंड कंडीशन (terms & condition,) एग्री (agree) करना है.
इसके बाद आपके स्क्रीन के सामने कैप्चा कोड ( captcha code ) दिख रहा होगा कैप्चा कोड एंटर करने के बाद रजिस्टर ( register) बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा.
इस मैसेज में आप अपने द्वारा डाली गई ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर ले. क्योंकि जब आप फर्स्ट टाइम आईआरसीटीसी में लॉगइन करेंगे तो यही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई करना होगा.
इतना करने के बाद कंफर्मेशन मैसेज पढ़े और ओके बटन पर क्लिक कर दें. ओके बटन पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा. इसके बाद आपको ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है.
आईआरसीटीसी में ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को वेरीफाई कैसे करें ? ( how to verify email id and mobile number in IRCTC in Hindi )
ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए आपको सर्वप्रथम अपने ईमेल अकाउंट में लॉगइन होना होगा. आपके ईमेल पर टिकट एडमिन ( tickets admin) नाम से एक ईमेल आया होगा उसे ओपन कर ले.
ओपन करने के बाद आपके पास कंफर्मेशन मैसेज आया होगा जिसमें आपकी यूजर आईडी और ईमेल आईडी वेरीफाई करने के लिए वेरिफिकेशन कोड ( verification code) दिया होगा.
अगला स्टेप करने पर आपकी ईमेल आईडी वेरीफाई हो जाएगी. Please click here to login in your account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
इतना करने के बाद आपके सामने आईआरसीटीसी का लॉगिन पेज खुल कर आ जाएगा इसमें आपको अपने द्वारा चुने गए यूजर आईडी और पासवर्ड को डालकर लॉगिन कर लेना है.
लॉग इन करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई करना होगा. मोबाइल पर जो वेरीफिकेशन कोड (verification code) आएगा उसे मोबाइल वाले बॉक्स में एंटर करें.
ऐसा करते ही आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा. इसी तरह ईमेल आईडी पर आए हुए वेरीफिकेशन कोड ( verification code ) को ईमेल आईडी वाले बॉक्स में डालकर वेरीफाई कर लेना है.
अब आपका अकाउंट सक्सेसफुली पूरी तरीके से वेरीफाई हो जाएगा. इसके बाद आपसे लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा.
.इसके बाद आप अपने आईआरसीटी का यूजर नेम पासवर्ड स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा कोड इंटर करने के बाद लॉगिन कर सकेंगे.
आईआरसीटीसी अकाउंट बनाने के फायदे ? ( benefits of IRCTC account in Hindi )
आईआरसीटीसी अकाउंट बनाने से आपको लंबी लंबी लाइनों में ज्यादा समय तक खड़े होकर टिकट के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
आईआरसीटीसी का अकाउंट बनाने से आपका समय बचेगा. जिस पर आप मिनटों में टिकट आसानी से काट सकेंगे.
आईआरसीटीसी अकाउंट बनाने से आपको पता चल सकेगा कि आपके रूट पर आपके लिए किस ट्रेन में सीट अवेलेबल है. नहीं तो इससे पहले आपको एक-एक करके सारी ट्रेनों का पता लगाना पड़ता था काउंटर पर खड़े होकर.
ई टिकट का एक सबसे बढ़िया फायदा यह है कि इसमें आपको पेपर वेस्ट नहीं करना पड़ता है. आपके मोबाइल में आपकी टिकट के संबंधित जो मैसेज आया होगा उसे और आपका एक आईडी फोटो के साथ वाला टीटी को दिखा दे बस इतना काफी है.